समस्तीपुर। समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित ‘तनिष्क’ शो रूम में गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शो रूम के प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। वही सभी आगत अथितियों को रंग गुलाल लगाकर बधाई दी। साथ ही फूल की होली खेली और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्था के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। होली आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का त्योहार है। इस त्योहार को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए। किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं करना चाहिए और न किसी को जबरन रंग लगाना चाहिए। होली हमें देश की सभ्यता और संस्कृति का भी संदेश देता है।
उन्होंने कहा कि हम सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। इस मौके पर डॉ अमृता, मुकेश कुमार, संजीव नैपुरी, मोहन मंगलम, मन्टुन राय, सुनील कुमार, अविनाश कुमार, झुन्नू बाबा, जहांगीर आलम, सुरेश राय, पवन कुमार, जितेन्द्र सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।