Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सुविधा : उधना से बरौनी एवं समस्तीपुर के लिए दो जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

हाजीपुर, दूरबीन न्यूज। होली के अवसर पर पूर्व में घोषित ट्रेनों के अलावा और 02 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते उधना से बरौनी एवं समस्तीपुर के मध्य चलायी जाएंगी। विदित हो कि इसके पूर्व 67 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की सूचना दी जा चुकी है । इस प्रकार अब कुल 69 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी। उक्त जानकारी सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी। holi special

1. गाड़ी सं. 09097/09098 उधना-बरौनी-उधना स्पेशल (जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-आरा-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते) – गाड़ी सं. 09097 उधना-बरौनी स्पेशल उधना से 21 मार्च (गुरूवार) को 11.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 18.00 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 21.00 बजे बरौनी पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 09098 बरौनी-उधना स्पेशल बरौनी से 22 मार्च, 2024 (शुक्रवार) को 23.00 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 01.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए रविवार को 10.00 बजे उधना पहुंचेगी।

2. गाड़ी सं. 09009/09010 उधना-समस्तीपुर-उधना स्पेशल (जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-आरा-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते) – गाड़ी सं. 09009 उधना-समस्तीपुर स्पेशल उधना से 22 मार्च (शुक्रवार) को 22.10 बजे प्रस्थान कर रविवार को 02.20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 05.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 09010 समस्तीपुर-उधना स्पेशल समस्तीपुर से 24 मार्च, 2024 (रविवार) को 07.30 बजे प्रस्थान कर 10.20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए सोमवार को 17.00 बजे उधना पहुंचेगी।