समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के नगर निगम वार्ड 17 में दरवाजे पर सोए किसान के सिर में गोली मारकर ह’त्या कर दी गई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ बोतल टोला की है। मृतक की पहचान जितवारपुर चौथ निवासी हरिश्चंद्र राय (50) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब हरिश्चंद्र राय को चाय पीने के लिए उठाने के लिए गया तो उसका शरीर पूरा खून से लथफथ था। वह मृत हो चुका था। अपराधियों ने उसके सिर में गोली मारकर ह’त्या कर दी है। घटना देर रात की बताई गई है। घटना स्थल से पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नही हो पाया है।
मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया की गोली मारकर ह’त्या करने की बात सामने आ रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस मामले की जाच में जुटी है।