Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में होटल कर्मी की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

समस्तीपुर। समस्तीपुर स्टेशन चौक स्थित एक होटल के कर्मी की मौत सन्दीध हालत में हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद मुफस्सिल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेझाडीह पंचायत के रामपुर केशवपट्टी के सुरेंद्र सहनी बताए गए हैं। परिजनों का कहना है कि पिछले एक साल से स्टेशन चौक स्थित एक होटल में वह काम करता था। (worker death)

शनिवार की शाम होटल के कर्मी के द्वारा सुरेंद्र की लाश को उसके घर छोड़ दिया गया। जब वे लोग घर पहुंचे तो सुरेंद्र का शव घर पर पड़ा था। इसके बाद होटल वाले से पूछने पर बताया गया की करंट लगने से उसकी मौत हो गई इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पिंकी प्रसाद मृतक के घर पहुंच कर शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। समाचार प्रेषण तक परिजनों के द्वारा इस मामले में लिखित शिकायत नहीं की गई है। परिजनों ने कहा कि जब करंट लगा तो परिजनों को कोई सूचना नही दी गयी। शाम में शव घर छोड़ दिया गया।