दूरबीन न्यूज डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के 5 बजे तक के निर्देश दिए जाने के बाद सरकार द्वारा स्कूल की अवधि सुबह 9:45 से शाम 4:15 कर दी गई। लेकिन डीईओ साहब 4.50 में स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचते हैं। जहां बच्चे एवं शिक्षकों को नहीं देखकर शिक्षकों से जवाब तलब भी करते हैं। डीईओ साहब के 4.50 में स्कूल के निरीक्षण किए जाने के बाद पूछे गए स्पष्टीकरण का लेटर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले का है।
वायरल पत्र के अनुसार सीतामढ़ी के डीईओ (sitamadhi deo) प्रमोद कुमार साहू 5 मार्च को सुरसंड ब्लॉक के मध्य विद्यालय भिट्ठा बाजार का निरीक्षण किए। जहां शिक्षक व बच्चे अनुपस्थित थे। यह देख डीईओ ने अनुपस्थित सभी शिक्षकों के वेतन काटने का आदेश दिया। साथ ही 24 घंटे के अंदर जवाब भी देने का आदेश जारी किया है।