समस्तीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समस्तीपुर द्वारा जिला संयोजक कुंदन यादव की अध्यक्षता में संदेश खाली में महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गयी। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विभाग संयोजक अनुपम कुमार झा ने कहा कि बंगाल की पवित्र भूमि देवी स्वरूप शक्ति की आराधनास्थली रही है, दुर्भाग्य बस वर्तमान में पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की वोट बैंक की संकीर्ण राजनीति के चलते महिलाओं की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने वाली ताकते अपने चरम पर है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना की कठोरता से भ्रत्सना करती है। ऐतिहासिक परिपेक्ष्य में देखे तो अक्टूबर नवंबर 1946 में स्वतंत्रता पूर्व के तत्कालीन संयुक्त बंगाल में नोआखाली की विध्वंसक घटना भी जिहादियों के विस्तारवादी चरित्र का ही प्रतिबिंब थी संदेशखाली की घटना भी इस की पुनरावृत्ति प्रतीत होती है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद माननीय राष्ट्रपति से यह मांग करती है की सत्ता प्रायोजित एवं सत्ता संपोषित हिंसा और महिलाओं की सामूहिक अस्मिता के हनन पर अभिलंब अंकुश लगाए एवं इस पूरे प्रकरण की केंद्रीय एजेंसी से उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
जिला संयोजक कुंदन यादव ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कल 5 मार्च को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत समस्तीपुर में भी बलिराम भगत महाविद्यालय से शुरू होकर पूरे शहर में आक्रोश मार्च निकालेगी और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंप कर पीड़ित महिलाओं को न्याय प्रदान करने की मांग करेगी। वहीं जिला सहसंयोजक केशव माधव ने कहा कि शाहजहां सेख का इतिहास से हमें पता चलता है कि यह मूल रूप से लेफ्ट ऑर्गेनाइजेशन का प्रोडक्ट है जो मुगलकालीन जिहादी मानसिकता का पोषक है और ममता सरकार उसको संरक्षण देकर हिंदुओं का इस्लामीकरण करवा रही है।
वहीं कॉलेज मंत्री नमिता कुमारी ने कहा कि मां माटी और मानुष की बात करने वाली ममता सरकार जो खुद को नारी का प्रतिनिधि करने वाला मानती है उसको उनके राज्य में जिस प्रकार से महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है एक महिला को शर्म करना चाहिए और उनको इस्तीफा देना चाहिए। वही नगर मंत्री शुभम कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संदेश खली की सभी पीड़ित महिलाओं के साथ है तथा उनको न्याय मिलने तक चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
मौके पर आर्य निक्कू, रोशन आनंद, सुधांशु कुमार, विनीत कुमार, प्रिंस कुमार, अमृत कुमार, अनुराग कुमार उपस्थित थे।
