Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अपर महाप्रबंधक तरूण प्रकाश देखेंगे अब पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक का कार्यभार

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल (east centra rail) के अपर महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने 23 फरवरी 2024 से रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक का कार्यभार देखेंगे। विदित हो कि महाप्रबंधक/पूर्व मध्य रेल श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने सदस्य (इंफ्रा), रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली में पदभार ग्रहण कर लिये हैं। उक्त जानकारी पूर्व मध्य रेल सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी। बतादें कि तरूण प्रकाश ‘‘भारतीय रेल सिगनल इंजीनियरिंग सेवा” (IRSSE) के 1988 बैच के एक ख्याति प्राप्त अधिकारी हैं।

उन्होंने आईआईटी, रूड़की से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन में बीटेक तथा आईआईटी, दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में एमटेक की शिक्षा प्राप्त की हैं। बिकोन्नी मेलॉन एवं आईएसएम, हैदराबाद से प्रबंधन के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। विभिन्न अध्ययन के क्रम में मलेशिया एवं सिंगापुर भी जा चुके हैं। तरूण प्रकाश, पूर्व मध्य रेल में प्रधान मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, उत्तर रेलवे में प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी एवं मुख्य संचार इंजीनियर तथा मुरादाबाद मंडल में मंडल रेल प्रबंधक के पद पर अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।

[the_ad_group id="2521"]