यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। समस्तीपुर शहर सहित आसपास के प्रखंडों में रविवार को यानी 18 फरवरी को लगभग चार घंटे बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध में मोहनपुर पावर ग्रीड (power greed) के कनीय अभियंता अजय कुमार ने बताया कि शीतकालीन मेंटेनेंस के तहत 18 फरवरी को शहर के मोहनपुर स्थित 132 व 33 केवी ग्रीड उपकेंद्र में शीतकालीन मेंटेनेंश होगा। इसको लेकर ग्रीड में रविवार की सुबह 11 बजे से दो बजे तक कार्य होने के कारण बिजली की आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया मेंटेनेंश कार्य के कारण मोहनपुर, रेलवे, मथुरापुर, खानपुर, सिरसीया, पूसा, कर्पूरीग्राम, कल्याणपुर, जितवारपुर एवं सुधा डेयरी फिडर प्रभावित होगा। जहां से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। दलसिंहसराय से खजुरी पावर हाउस में मेंटेनेंश के कारण रविवार को 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान इससे प्रेम ब्रह्डा, बेलामेघ, परोरिया, नरघोघी, मुसापुर मनिकपुर एवं खजुरी की लाइन बाधित रहेगी। इसकी जानकारी सहायक विधुत अभियंता पंकज कुमार ने जानकारी दी है।