यहाँ क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, नेहरू युवा केंद्र संगठन पटना बिहार द्वारा राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन युवा आवास पटना में किया गया। 16 फरवरी को पटना में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के 38 जिलों के जिला भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं ने भाग लिया। जिसमें समस्तीपुर नेहरू युवा केंद्र से हेमा कुमारी ( द उम्मीद फाउंडर मेम्बर) ने द्वितीय स्थान (second prize) प्राप्त कर समस्तीपुर जिला को गौरवान्वित की।
द्वितीय स्थान मिलने पर हेमा को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार स्वरूप 50,000 का चेक नेहरू युवा केंद्र संगठन बिहार के राज्य निर्देशक अंशुमन प्रसाद दास के द्वारा प्रदान किया गया। इसको लेकर समस्तीपुर जिला युवा अधिकारी अमित कुमार ने बताया मेरा विकसित भारत @2047 पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित थी। आगे वह राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रतियोगिता का नेतृत्व करें। इसके लिए उन्होंने अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, समस्तीपुर कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. महेश कुमार चौधरी ने हेमा कुमारी की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हेमा कुमारी, स्वयंसेविका ( दलनायिका , द उम्मीद संस्थापिका सदस्य ) के रूप में समस्त कर्तव्यों का पालन पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ किया है। कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं जैसे – नुक्कड़ नाटक , भाषण, क्विज, पेंटिंग, रंगोली आदि में भाग लेकर विजेता बनती रही है।
वास्तव में हेमा बहुमुखी प्रतिभा की स्वामिनी है। राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है। हेमा इसी तरह जीवन पथ पर चलते हुए कामयाबी हासिल कर युाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनें। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। द उम्मीद के संस्थापक अमरजीत कुमार ने बताया कि हेमा ने इसके पूर्व भी नासिक में आयोजित युवा दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर समस्तीपुर जिला का प्रतिनिधित्व कर गौरवान्वित की है।
समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के प्रधानाचार्य प्रो. ( डॉ.) कुशेश्वर यादव, शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक द उम्मीद मेडिकल कोर के अध्यक्ष डॉ. सौमेन्दु मुखर्जी, अधिवक्ता संजय कुमार बबलू, राष्ट्रीय स्वयंसेवक आजाद कुमार, रवि कुमार आदि ने हेमा को इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की है ।