Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर से 121 दरोगा को किया गया विरमित, पुलिस मुख्यालय से किया गया था विभिन्न जिलों में तबादला, देखें सूची

यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। पुलिस मुख्यालय के स्तर से जिले में कार्यरत दर्जनों पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया गया है। पुलिस मुख्यालय से किए गए तबादला के आधार पर समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने 121 पुलिस निरीक्षकों को एक फरवरी 2024 के प्रभाव से विरमित करने का आदेश दिया है। साथ ही इन पुलिस पदाधिकारी को कांड, मालखाने सहित अन्य प्रभार सौंपते हुए 5 फरवरी तक स्थानांतरित जिला में योगदान करने का आदेश जारी किया है।

[the_ad_group id="2521"]