Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अब हर मंगलवार को रेल कर्मियों की समस्याओं को सुनेंगे ECR के जीएम, आठ कर्मियों से मुलाकात कर सुनी समस्या, कर्मियों को यह करनी होगी प्रक्रिया

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल की पहल से कई रेलकर्मी की लंबित समस्याओं का निराकरण हो सका। मंगलवार को  08 रेलकर्मी ने महाप्रबंधक से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। फिर समस्या को निष्पादित किया गया। महाप्रबंधक  अनिल कुमार खंडेलवाल ने मुख्यालय, हाजीपुर में अपने कक्ष में आज 08 रेलकर्मी व उनके आश्रित से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

महाप्रबंधक ने विस्तारपूर्वक उनकी समयाओं को सुना तथा संबंधित विभागों को प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निर्धारित समय सीमा में केस निष्पादन के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। विदित हो कि रेल से जुड़े स्टेक होल्डर की समस्याओं के निष्पादन के उद्देश्य से उनकी समस्याओं के समाधान के लिए महाप्रबंधक से मुलाकात के लिए प्रत्येक मंगलवार को निर्धारित किया गया है।

इसके लिए रेलकर्मी को अपना नाम पूर्व में कार्मिक विभाग में रजिस्टर्ड करवाना होगा। ताकि मंगलवार को महाप्रबंधक से मुलाकात कर अपनी समस्याएं उनके सामने रख सकें। महाप्रबंधक के इस पहल से रेलकर्मियों में काफी हर्ष है। कर्मचारी कल्याण के प्रति महाप्रबंधक की यह पहल रेल कर्मियों को और अधिक निष्ठा के साथ कार्य निष्पादन हेतु प्रेरक का काम करेगा। उक्त जानकारी सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने दी।