Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

एलआईसी के सीएलआई शाखा मोहनपुर की संयुक्त यूनिट मीटिंग आयोजित, जीवन उत्सव पर हुई विस्तृत चर्चा

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम के मोहनपुर सीएलआई शाखा की संयुक्त यूनिट मीटिंग सोमवार को आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता सीएलआई शाखा प्रबंधक राम पदारथ शर्मा ने की। इस दौरान मुख्य शाखा प्रबंधक प्रभात कुमार ने जीवन उत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शॉट प्रीमियम की सबसे बेहतर पॉलिसी है। उन्होंने सभी अभिकर्ताओ से मार्च क्लोजिंग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए शाखा को फिर से देश मे नम्बर एक पर ले जाने की अपील की।

वक्ताओं ने कहा इसके लिए हर दिन प्रयास करना है, मंजिल जरूर मिलेगी। वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अब समय काफी कम है। इसलिए टी20 मैच की तरह हर बॉल पर रन बनाने की जरूरत है। तभी आप बेहतर कर सकते हैं। इस कड़ी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन मनोज कुमार सिंह ने किया। मौके पर एबीएम सच्चिदानंद व सचिन कुमार के अलावे सुशील कुमार, भरत राय, बासुकी सिंह, अरुण झा, अरबिंद सिंह, शंकर ठाकुर, सुजीत कुमार, सुरेंद्र पंडित, अनिता कुमारी, मीनाक्षी, संजू कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि थे।