Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर पुलिस ने बिहार के सात भीषण डकैती कांडों का किया खुलासा, सरगना सहित अंतरजिला के पांच अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तार

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। समस्तीपुर पुलिस ने मोहिउद्दीननगर थाना के महमद्दीपुर गांव में हुई भीषण डकैती कांड सहित बिहार के पटना, दरभंगा, बेगूसराय, नालंदा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए सात भीषण डकैती कांडों का भी खुलासा किया है। समस्तीपुर पुलिस ने अंतरजिला गिरोह के सरगना सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद विभिन्न जिले के सात डकैती कांडों के खुलासे के दावे किए हैं। समस्तीपुर पुलिस कार्यालय में सोमवार को प्रेसवार्ता करते हुए एसपी विनय तिवारी ने बताया कि 10 दिसंबर की रात मोहीउद्दीननगर थाना क्षेत्र के महमदीपुर में व्यवसायी राम कुमार चौधरी एवं उसके  परिवार वालों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था।

इस मामले में पटोरी डीएसपी रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने घटना का उदभेदन करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना विद्यापतिनगर थाना के सिमरी के सुबोध कुमार के अलावे विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के ही दमदमा के गुंजन कुमार, सिमरी के राजन कुमार, मिर्जापुर सिमरी के प्रिंस कुमार एवं दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेपुर के आशुतोष कुमार उर्फ मौर्या को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से दो बाइक, दो किलो गांजा, तीन देशी पिस्टल, पांच जिंदा गोली, पांच मोबाइल, दो लोहे का सुम्मा, ज्वेलर्स दूकान की पावती रसीद, एक लाख 62 हजार रुपए, सोने के कान का दो झुमका, दो पीस छोटा सोने का नथुनी एवं छाक तथा एक सोने का मंगल सूत्र बरामद किया गया है।

एसपी ने बताया कि 13 बदमाशों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि घटना की जांच के दौरान अंकेश रजक एवं सुबोध कुमार इस गिरोह का मुख्य सरगना है। जिसके द्वारा वर्ष 2017 से 2019 के बीच वैशाली, पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर सहित कई जिलों में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद बेगूसराय, दरभंगा, पटना, नालंदा के विभिन्न थाना क्षेत्र में घटित डकैती कांडों का खुलासा किया गया।

एसपी ने बताया कि 31 दिसंबर की रात में मोहीउद्दीननगर क्षेत्र के महमदीपुर चौक से घटहा टोल सुल्तानपुर के रास्ते स्थित टोटहा पुल पर अपराधियों के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनायी जा रही थी। जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी की गयी। जहां 13-14 की संख्या में अपराधी जमा थे, जो पुलिस को देखकर इधर-उधर भागने लगे। भागने के दौरान पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से हथियार, चाकू, गांजा, गोली, आदि बरामद किया गया। साथ ही मोहीउद्दीननगर के तर्ज पर ही पटना, बेगूसराय, दरभंगा, नालंदा में भी डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था।

एसपी ने बताया कि पटोरी डीएसपी रवि शंकर, डीआईयू शाखा के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, पटोरी इंस्पेक्टर अरुण राय, नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार, हलई ओपी अध्यक्ष पवन कुमार, मोहनपुर ओपी अध्यक्ष कृष्णचंद्र भारती, मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष सोनू कुमार, सरायरंजन थानाध्यक्ष रविकांत कुमार, विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष फिरोज आलम के अलावे डीआईयू शाखा के दारोगा मुकेश कुमार, राहुल कुमार, राजन कुमार, अशोक कुमार, फैजुल अंसारी एवं सिपाही अरबिंद कुमार शामिल थे।