Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अमृत भारत ट्रेन को समस्तीपुर से परिचालन की उठी मांग, समस्तीपुर सांसद ने रेलमंत्री से मिलकर सौंपा मांग पत्र

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। केसरिया रंग के अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन समस्तीपुर से कराने को लेकर अब मांग उठने लगी है। इसको लेकर समस्तीपुर सांसद ने रेल मंत्री से मिलकर रेलवे से जुड़ी विभिन्न मांग पत्र सोपा। जिसमें अमृत भारत एक्सप्रेस को दरभंगा के बदले समस्तीपुर स्टेशन से परिचालन करने की भी मांग की। इधर दूसरी ओर समस्तीपुर राजद जिला उपाध्यक्ष ललन यादव ने भी सोशल मीडिया ‘x’ पर समस्तीपुर से अमृत भारत ट्रेन परिचालन करने की मांग को उठाया है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समस्तीपुर सासंद प्रिंस राज पासवान ने नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को समस्तीपुर से चलाने के लिए आग्रह की है।

इसके अलावे संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत समस्तीपुर के भोला टॉकीज फाटक 53A एवं मुक्तापुर गुमटी संख्या-02 पर ROB के निर्माण, भगवानपुर- महुआ- ताजपुर- कर्पूरीग्राम नयी रेल लाइन शीघ्र प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजने,  पिछले बैठक (RPCAU) मे पूसा कृषि युनिवर्सिटी से सटे छात्रों के सुविधाओं के देखते हुये खुदीराम बोस स्टेशन पर जयनगर पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, गोदिया एक्सप्रेस, सरयु- यमुना एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एंव अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन के ठराव की मांग भी किया गया था। उस मांग को पुनः रेल मंत्री से सांसद प्रिंस राज पासवान किये हैं।


वही सकरी– हसनपुर रेल परियोजना (79 किमी) अंतर्गत हरिनगर -कुशेश्वरस्थान – बिथान (22 KM) और खगड़िया–कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना (44 कि०मी०) अंतर्गत अलौली से कुशेश्वर स्थान रेल लाइन के वैकल्पिक मार्ग की कार्यान्वित कराने के लिये आग्रह किए। समस्तीपुर सासंद के निरंतर भोला टाकीज एवं मुक्तापुर गुमति पर पुल निर्माण के लिये संबंधित विभागों से मुलाकात कर अविलंब ROB निर्माण के पहल पर समस्तीपुर राष्ट्रीय लोजपा पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते ही धन्यवाद दिया है।

हर्ष व्यक्त करने बालों मे राष्ट्रीय लोजपा जिलाध्यक्ष विनय चौधरी, जिला प्रधान महासचिव नीरज भारद्वाज, महेंद्र प्रधान, रविशंकर सिंह, उमाशंकर मिश्रा, रिता पासवान, मनोज कुमार, अरविंद पासवान, निरंजन सिंह, मुरारी तिवारी,  मायाशंकर प्रसाद, संजय महतो, डा विनोद सिंह, महेश दास, सचीन गुप्ता, वंटी जयसवाल, भाजपा नेता विजय शर्मा, तेज नरायण राम, बिजय शकऱ ठाकुर, ओम प्रकाश कुशवाहा, राम चन्द्र ठाकुर, देब शकर ठाकुर, प्रबीण कुमार, कन्हैया शर्मा आदि कइ कार्यकर्ता शामिल हैं।