यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। आपको याद होगा, कुछ दिन पहले बेगूसराय जिले में कई किलोमीटर तक कुछ बदमाश युवक फायरिंग करते निकल गए। हालांकि पुलिस ने इस मामले कार्रवाई करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार भी किया। अब कुछ इसी प्रकार की घटना समस्तीपुर में भी होने की सूचना मिली है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच व बदमाशों की पहचान में जुट गयी है। यह घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत का माहौल है। इस संबंध में कल्याणपुर थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि फायरिंग की घटना को लेकर किसी के द्वारा अबतक कोई आवेदन नहीं दिया गया है, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक सवार बदमाशों ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र के तीन-तीन क्षेत्रों में फायरिंग करने की बात सामने आ रही है। हालांकि इसमें किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जितवारिया पेट्रोल पंप पर शुक्रवार की देर शाम दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाश तेल लेने पहुंचे। दोनों बाइक में पेट्रोल भरवाया। फिर जब पेट्रोल पंप कर्मी ने बाइक सवार युवकों से रुपए मांगे तो बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग करते हुए लदौड़ा चौक की ओर भाग निकला।
बताया जाता है कि लदौरा चौक पर भी शुक्रवार की शाम बदमाशों ने फायरिंग की। इसके बाद बदमाश आगे बढ़ते हुए कल्याणपुर की ओर जाने के दौरान जनता चौक के समीप भी फायरिंग की। हालांकि इन तीनों जगह पर हुई फायरिंग की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना तो नहीं है, लेकिन फायरिंग की घटना से स्थानीय लोग दहशत में हैं। जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप से खोखा भी बरामद किया गया है। इस संबंध में कल्याणपुर थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि फायरिंग की घटना को लेकर किसी के द्वारा अबतक कोई आवेदन नहीं दिया गया है, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।