यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। समस्तीपुर डीआरएम कार्यालय के सामने शुक्रवार को सर्वदलीय समस्तीपुर रेल विकास- विस्तार मंच के बैनर तले धरना व सभा का आयोजन किया गया। धरना की अध्यक्षता रधुनाथ राय ने की। इस दौरान वक्ताओं ने भोला टाकीज, मुक्तापुर, दलसिंहसराय रेल गुमटी पर औभरब्रीज बनाने, कर्पूरीग्राम- ताजपुर- भगवानपुर एवं केबल स्थान से कर्पूरीग्राम नया रेल लाईन बनाने, माधुरीचौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार कराने, उजियारपुर से सरायरंजन होते हुए पटोरी नया रेल लाईन निर्माण करने, समस्तीपुर रेल कारखाना में पीओएच निर्माण शुरू करने आदि मांग कर रहे थे।
मंच के संयोजक संयोजक शत्रुधन राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2023 के बजट में भोला टाकीज, मुक्तापुर एवं दलसिंहसराय रेल गुमटी पर औभरब्रीज के लिए राशि उपलब्ध कराया गया। डीआरएम ने भी पूर्श में कार्य शुरू कराने का आश्वासन भी दिया था लेकिन आज तक कार्य शुरू नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि कई रेल से संबंधित कई समस्याएं हैं जिनका समाधान नहीं किया जा रहा है।
5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम को स्मार-पत्र सौंपकर मांग पूरा करने अन्यथा 22 जनवरी 2024 को डीआरएम कार्यालय पर महाधरना देने की घोषणा की गई।
इस दौरान आयोजित सभा को सुरेंद्र प्रसाद सिंह, शशिभूषण शर्मा, डोमन राय, रामविनोद पासवान, राकेश ठाकुर, शकुन्तला वर्मा, प्रभात रंजन गुप्ता, कृष्ण कुमार राय, सामंत कुमार, मनोज कुमार सिंह, मनज शर्मा, विश्वनाथ सिंह हजारी, एखलाकुर रहमान सिद्दकी,सुरज प्रकाश दास, अरूण कुमार पिंटू, परवेज आलम, सुशील कुमार राय, मनीष कुमार, उपेंद्र राय, परमानंद मिश्र, राजेंद्र राय, अशोक कुमार, गुंजन कुमार, तारिणी प्रसाद राय आदि ने संबोधित किया।