समस्तीपुर। सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अवलेश कुमारी ने की। इस दौरान सदर अस्पताल परिसर में संचालित सभी कार्यालयों एवं विभागों में कार्यरत कर्मियों का एक शाखा चयन करने पर विचार किया गया। इस दौरान महासंघ के जिला मंत्री राजीव रंजन ने कहा कि कोलकाता में 28 से 30 दिसंबर तक आयोजित बैठक के बाद ठेका, संविदा, एनपीएस, आठवां पे कमिशन, आदि लागू करने को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया जाएगा।
बैठक के दौरान सदर अस्पताल में शाखा गठन को लेकर स्वागत समिति भी गठित की गयी। जिसमे तीन सप्ताह बाद शाखा सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। स्वागत समिति में शैलेश कुमार स्वागताध्यक्ष, उषा कुमारी जीएनएम सहायक स्वागताध्यक्ष, राकेश कुमार रौशन स्वागत मंत्री, नूतन कुमारी सहायक स्वागत मंत्री एवं धरबिंद पासवान कोषाध्यक्ष चुने गए। वहीं अभिेषक कुमार, ओम प्रकाश, चंद्रशेखर ठाकुर, संतोष कुमार पटेल, सुशील कुमार, मो. इमदाद इमाम, चंदन कुमार, दुर्गा कुमारी, खशबू कुमारी, शशि प्रभा, शारदा कुमारी व दिलीप कुमार स्वागत समिति के सदस्य बनाए गए। मौके पर लक्ष्मीकांत झा, शांति भूषण सिंह, देवेंद्र यादव सहित अन्य उपस्थित थे।