Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बड़ी कार्रवाई : अवैध रूप से संचालित दवा दुकानदार के विरुद्ध अभियोग पत्र दायर, दूसरे दवा दुकान का लाइसेंस रद्द

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले में अवैध दवा दुकानों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। डीएम के निर्देश पर लगातार ड्रग्स विभाग के द्वारा छापेमारी की जा रही है। इस कड़ी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर चौक पर बिना लाइसेंस के संचालित दवा दुकानदार के विरुद्ध कोर्ट में अभियोजन दायर किया गया है। वहीं ताजपुर हलई बाजार के दवा दुकान का लाईसेंस निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में सहायक औषधी नियंत्रक निलीमा कुमारी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी है। इसके अनुसार पिछले दिनों विशनपुर चौक स्थित न्यू शिवम मेडिकल हॉल में छापेमारी की गयी थी। इस दौरान उक्त दूकान बिना लाईसेंस के संचालित पाया गया। जिसके बाद उक्त दवाओं को भी औषधी विभाग की टीम के द्वारा जब्त किया गया था। अब इस मामले में न्यू शिवम मेडिकल हॉल के संचालक के विरुद्ध कोर्ट में अभियोजन दायर किया गया है। वहीं दूसरी ओर ताजपुर थाना क्षेत्र के हलई बाजार स्थित मां दुर्गा ड्रग इंटरप्राइजेज में निरीक्षण के दौरान अनियमितता पायी गयी थी। जिससे जवाब तलब किया गया था। अब उक्त दवा दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। निलंबित अवधी में दवा का क्रय बिक्रय पर भी रोक लगा दी गयी है।