Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

छठ पर्व में ट्रेनों एवं स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल मंडल के सभी आरपीएफ पोस्ट को किया गया अलर्ट

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। छठ पर्व में ट्रेनों एवं स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल मंडल के सभी आरपीएफ पोस्ट को अलर्ट कर दिया गया है। आरपीएफ कमांडेंट एसजेए जानी ने सभी आरपीएफ पोस्ट कमांडर को अलर्ट रहते हुए सभी स्टेशनों एवं ट्रेनों में सर्च ऑपरेशन चलाने का आदेश दिया। खासकर संदिग्ध यात्रियों एवं नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों पर विशेष निगरानी करने का आदेश दिया गया है। इसको लेकर समस्तीपुर स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।

स्टेशन के दोनों इंट्री पर आरपीएफ की तैनाती की गयी है। इसके अलावे स्टेशन के एफओबी, प्लेटफार्म, स्टेशन परिसर में भी आरपीएफ की तैनाती की गयी है। ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। वहीं एफओबी पर यात्रियों की भीड़ जमा नहीं होने को लेकर लगातार उद्घोषणा की जा रही है। समस्तीपुर स्टेशन पर आरपीएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।

इस कड़ी में श्वान दस्ता टीम के साथ स्टेशनों, प्लेटफार्म एवं विभिन्न ट्रेनों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान यात्रियों को नशाखुरानी गिरोह से बचने को लेकर भी सतर्क रहने की अपील की गयी। आरपीएफ इंस्पेक्टर वेदप्रकाश वर्मा के नेतृत्व में आरपीएफ के एसआई पीके चौधरी, एएसआई एसके तिवारी आदि के द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।