यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले में आपसी विवाद के दौरान एक युवक के सिर में गोली मार दी गई। घटना में जख्मी युवक को आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे डॉक्टर ने डीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलोथ की बताई गई है। जख्मी युवक की पहचान हरपुर एलौथ के ही मोहम्मद साबिर के 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद एहसान के रूप में की गयी है। घटना की सूचना पर नगर पुलिस अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक सोमवार की संध्या चौक पर किसी काम से गया हुआ था। इस दौरान किसी बात को लेकर कुछ लोगों से आपसी विवाद हो गया। इसी में युवक के सिर में गोली मार दी गयी। घटना के बाद वहा अफरातफरी मच गयी। घटना की सूचना पर परिजन पहुंचकर जख्मी हालत में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डीएमसीएच रेफर किया गया।
घटना के संबंध में सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि एक युवक के सिर में गोली लगने की सूचना मिली है। जिसे बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बरात आने के दौरान गोली लगने से जख्मी की होने की बात कही गई है। पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर भी पहुंच गयी है।