समस्तीपुर। कैंसर जागरुकता सप्ताह के तहत सदर अस्पताल के ओपीडी परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मरीजों को कैंसर रोग के बारे में जानकारी दी गयी। इस दौरान सदर अस्पताल के कैंसर ओपीडी की चिकित्सक डॉ. शिवांगी सिंह के द्वारा मरीजों को कैंसर के प्रति जागरुक किया गया। इस दौरान मुंह कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए डॉ शिवांगी सिंह ने कहा कि तंबाकू का प्रयोग करने वाले व्यक्ति अपने मुंह को साफ पानी से धोते हुए कुल्ला करें। उन्होंने कहा कि सतर्क व सजग रहने से ही कैंसर से बचा जा सकता है।
डॉ शिवांगी ने कहा कि कुल्ला करने के बाद आइने के सामने में सफेद या लाल छाले, न ठीक होने वाले पुराने जख्म व घाव और पूरा मुंह न खोल पान जैसी बातों की जांच करें। यह परीक्षण महीने में एक बार करना जरुरी है। ऐसा करने से कैंसर के पूर्व लक्षणों का पता लगाया जा सकता था। उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन से मुंह, नाक, स्वरयंत्र, अन्न नलिका और फेफड़ों का कैंसर होता है।
इसके अलावे पेट, मूत्राशय, गुर्दा और गर्भाशय मुख का कैंसर भी तंबाकू के सेवन से होता है। इधर, डॉ. साक्षी के द्वारा रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में कैंसर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।विदित हो कि 7 नवंबर से 14 नवंबर तक जिला में कैंसर जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में सदर अस्पताल सहित अन्य अस्पताल में विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।