Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कैंसर जागरूकता सप्ताह : समस्तीपुर में 11 महीने में 16 हजार लोगो की हुई स्क्रीनिंग, 39 मिला कैंसर मरीज, 74 मिला संदिग्ध मरीज

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। समस्तीपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सात नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस मनाया जा रहा है। जिले में सात से चौदह नवंबर तक निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत मंगलवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में कैंसर के संबंधित मरीजों की काउंसलिंग एवं स्क्रीनिंग के साथ-साथ जांच भी की जा रही है। कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के तहत दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भी आयोजित की गई है। जहां डॉ शिवांगी सिंह ने आने वाले मरीजों को कैंसर रोगों के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया।

कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत सामान्य लोगों की भी स्क्रीनिंग ब्रेस्ट कर जांच की जाएगी। जांच के बाद कैंसर उचित परामर्श दिया जाएगा। डीएचएस के डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। लोंगो को यह जानकारी दी जा रही ह कि कैंसर लाइलाज नहीं है, बशर्ते कि सही समय पर इसका पहचान किया मामले जा सके। इसके शुरुआती लक्षण को उनके पहचान कर बचाव संभव है। इसके लिए जिलेभर में 14 नवंबर तक विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

समस्तीपुर जिले में नवंबर 2022 से अब तक 16 हजार लोगों को स्क्रीनिंग किया गया है। जिसमें 39 कन्फर्म कैंसर के मरीज मिले हैं। जिनका इलाज हायर सेंटर से हो रहा है। जबकि 74 संदिग्ध मरीज मिला हैं, जिनको फॉलोअप पर रखा गया है। कैंसर जांच टीम नियमित रूप से सदर अस्पताल ओपीडी में कैंसर जांच कर रही है। कैंसर के को कम करने तथा कैंसर के कारणों के प्रति लोगों को जागरुक करने की जरूरत है, ताकि इस बीमारी की भयावहता के खतरे के बारे में जानकारी मिल सकें। उन्होंने कहा कि खासकर तंबाकू सेवन सेहत के लिए काफी हानिकारक है। सबसे ज्यादा कैंसर के मामले धूम्रपान करने से ही सामने आते है। अगर कैंसर का इलाज सही समय पर शुरू हो जाए तो 70% कैंसर को कम किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति ने सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर निःशुल्क कैंसर जांच तथा जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है। राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा टाटा मेमोरियल की इकाई होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के द्वारा गैर संचारी रोग पदाधिकारी के नेतृत्व में पूरे जिला में कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।