Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

तनिष्क समस्तीपुर ने लांच किया धरोहर कलेक्शन, साथ ही धनतेरस ऑफर में दे रहा है 25% तक की छूट

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। तनिष्क प्राचीन विरासत कलाकृतियों के शाश्वत आकर्षण को सम्मानित कर रहा है, इस धनतेरस के अवसर पर तनिष्क समस्तीपुर दे रहा है 25 प्रतिशत तक की छूट। स्वर्ण आभूषणों की मेकिंग पर तथा 25 प्रतिशत तक की छूट हीरे के आभूषणों के मूल्य पर और साथ ही साथ पाए 100 प्रतिशत तक मूल्य पुराने गहनों की एक्सचेंज पर। तनिष्क के एरिया बिजनस मैनेजर अभिरुप बॉस ने कहा की धरोहर कलेक्शन पुरानी और नई विरासतों को खूबसूरती से जोड़ रहा है, पीढ़ियों को विरासत और पुरानी यादों की भावना से एक साथ ला रहा है। धरोहर सिर्फ एक कलेक्शन नहीं, बल्कि यह उन हृदयस्पर्शी नरेटिव्ज का जश्न है जिन्होंने शानदार अतीत को आकार दिया है।

यह पीढ़ियों से चली आ रही परंपराओं का एक प्रमाण है, इसमें कई कीमती यादें शामिल हैं। जो हमें बताती हैं कि हम कौन हैं। धरोहर के साथ तनिष्क प्राचीन जमाने की कहानियों में एक नया अध्याय पेश कर रहा है। बेस्ट गोल्ड एक्सचेंज ऑफर शोरूम के मैनेजर ने बताया की इस दिवाली पर किसी भी ज्वेलर से खरीदे हुए पुराने सोने को एक्सचेंज करके तनिष्क के गोल्ड या डायमंड आभूषण खरीद सकते हैं। 22 कैरेट से ऊपर के पुराने सोने के आभूषणों के लिए तनिष्क में 100%  एक्सचेंज वैल्यू दिया जाता है। इसमें ग्राहकों को उनके सोने का सबसे अच्छा मूल्य मिलता है। तनिष्क की यह एक्सचेंज पालिसी ग्राहकों के लिए उनके पुराने सोने को तनिष्क के नए डिज़ाइन्स से अपग्रेड करने का स्वर्ण अवसर है।

भारत भर में सभी तनिष्क स्टोर्स में इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। यह ऑफर सिर्फ सीमित समय के लिए ही लागू रहेगा। तनिष्क के हर स्टोर में ‘गोल्ड स्टैंडर्ड’ सुरक्षा नियमों का पालन किया जाता है। SBI CREDIT पर मिल रहा है 4000 तक का स्पेशल कॅश बैक ऑफर SBI CREDIT से तनिष्क में शॉपिंग करते है तो आपको मिलता है 4000 तक का कॅश बैक शर्त ये है शॉपिंग कम से कम 80000 की होनी चाहिए तभी आपको कॅश बैक का लाभ मिल सकता है।  अनिरुद्ध कुमार ने बताया की तनिष्क में जो गोल्डन हार्वेस्ट प्लान चलता है वह समस्तीपुर के लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

गोल्डन हार्वेस्ट के माध्यम से यहाँ बहुत सारे लोगों ने ज्वेलरी की खरीदारी की है और हजारों की संख्या में लोगों ने गोल्डन हार्वेस्ट को इनरोल किया है। गोल्डन हार्वेस्ट के बारे में उन्होंने बताया की यह एक ऐसा प्लान है जिसमे थोड़े-थोड़े अमाउंट जमा करके आप अपनी मनपसंद गोल्ड या फिर डायमंड की ज्वेलरी खरीद सकते है। साथ ही अनिरुद्ध कुमार ने बताया की गोल्डन हार्वेस्ट पर तनिष्क बेहतर बोनस भी देती है। इसके साथ उन्होंने ग्राहकों को दिवाली की अग्रिम शुभकामनाये भी दी।