Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट पर है सीएसपी संचालक, पुलिसिया गश्ती के बावजूद हो रही लूट की घटना, रड़ियाही मामले में प्राथमिकी दर्ज

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर। समस्तीपुर में पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था के चुस्त दुरुस्त होने के दाबों के बीच बदमाशों का आतंक जारी है। सोशल मीडिया पर पुलिस एक्टिव रहती है। लोगों की वाहवाही भी मिलती है। फिर भी घटना नहीं थम रही है। खासकर सीएसपी संचालक एवं व्यवसायी को सॉफ्ट टारगेट बनाया जा रहा है। जिले में इन दिनों सीएसपी संचालक को फिर से सॉफ्ट टारगेट बनाया जा रहा है। जिसके कारण सीएसपी संचालकों में दहशत बनता जा रहा है। पर्व त्यौहार का समय है। जिसके कारण सीएसपी संचालकों के पास रुपए लेनदेन की संख्या भी बढ़ती जा रही है। जिसका फायदा उठाकर बेखौफ बदमाशों के द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है।

हलई ओपी के रड़ियाही गांव में रविवार को सीएसपी संचालक से दिन दहाड़े लूट की घटना हुई। बाइक सवार तीन बदमाशों के द्वारा लूट के बाद फायरिंग भी की गयी। जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस जांच में जुट गयी। हालांकि अभी तक इस मामले का पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। बतादे कि उजियारपुर प्रखंड के चांदचौर में पिछले दिनों सीएसपी से लूटपाट की घटना हुई। हल्ला होने पर पड़ोस के एक बुजुर्ग ने अपनी साहस का परिचय देते हुए एक बदमाश को दबोच लिया। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से उसे घेर लिया गया। इस दौरान भीड़ ने बदमाश को पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि उक्त घटना में बड़ी लूट की घटना को अंजाम नहीं दिया जा सका।

दो सप्ताह पूर्व पटोरी में भी पिस्टल के बल पर सीएसपी से पांच लाख की लूट हुई थी। इसमें सभी बदमाशों के हाथ में पिस्टल था। जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। इधर, हलई ओपी के रड़ियाही गांव में रविवार को सीएसपी संचालक से लूट मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सीएसपी संचालक रितेश कुमार ने आवेदन पर डेढ़ लाख रुपए लूट मामले में तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। हलई ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक के आवेदन पर तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध लूट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।