Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

वर्ल्ड कप 2023 : विराट कोहली ने सिक्स के साथ भारत को दिलायी चौथी जीत, 48वां शतक के साथ 7 विकेट से बंग्लादेश को हराया

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन डेस्क। भारत और बांग्‍लादेश के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का 17वां मुकाबला में विराट कोहली की शतकीय पारी के साथ भारत ने जीत हासिल किया। भारत ने बंगलादेश को सात विकेट से हराकर वर्ल्डकप में लगातार चौथी बार विजय अभियान को जारी रखा। यह मैच गुरुवार को पुणे के एमसीए स्‍टेडियम में खेला गया। जहां भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत दर्ज की। विराट कोहली ने सिक्स के साथ अपना शतक भी पूरा किया। यह वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 48वां शतक है। केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे। कोहली ने नाबाद 103 रन बनाए।

इस रोमांचक मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश टीम ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में 8 विकेट खोकर 256 रन बनाए। बांग्लादेश टीम की तरफ से लिटन दास ने सबसे ज्यादा 66 रन की पारी खेली। उनके अलावा तानजिद ने 51 रन बनाए। वहीं, मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन व महमूदुल्लाह ने 46 रन बनाए। भारत ने 41.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 261 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 48 रन बनाए। शुभमन गिल ने 53 रन की पारी खेली। वहीं, विराट कोहली ने नाबाद रहते हुए 103 रन बनाए। केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाए। श्रेयस मात्र 19 रन ही बना सके।

कोहली ने 6 साल बाद वनडे में गेंदबाजी की। दरअसल हार्दिक को तीसरी गेंद पर ही चोटिल होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। जिसके कारण उनका अधूरा ओवर कोहली ने पूरा किया। जिसे देख दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इससे पहले उन्होंने 2017 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में दो ओवर फेक थे और 12 रन दिए थे। उन्होंने 131 रन की शतक पारीक भी खेली। वही उन्होंने 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में एक ओभर की गेंदबाजी भी की थी।