यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले में अपराधियों का दुस्साहस थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधियों द्वारा लगातार व्यवसाईयों को टारगेट किया जा रहा है। ताजा मामला ताजपुर थाना क्षेत्र का है, जहां गुरुवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने किराना व्यवसायी से लूटपाट का प्रयास किया। हालांकि व्यवसायी के विरोध एवं हल्ला करने के बाद लोगो को आते देख अपराधी भाग निकला। इस दौरान व्यवसायी और अपराधियों के बीच हाथापाई भी हुई। इस दौरान अपराधियों ने पिस्तौल के बट से मारकर व्यवसायी को जख्मी कर दिया। बताया जाता है कि इस दौरान अपराधियों ने गोली भी चलाई, लेकिन गोली नहीं चल पाई। जिससे व्यावसायी बाल-बाल बच गए।
बताया जाता है कि ताजपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय एनएच 28 किनारे स्थित एवं किराना के थौक व्यवसायी की दुकान पर धावा बोल लूटपाट के लिए धावा बोल दिया। बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट में असफल होने पर गोली चलाई। संयोग रहा कि पिस्टल से गोली नहीं निकली। फिर बदमाशों ने किराना व्यवसायी को पिस्टल के बट से मार कर जख्मी कर दिया। इतने में व्यवसायी के हल्ला करने व सड़क पर गश्ती पुलिस को देख सभी बदमाश बाइक पर सवार निकला। घटना गुरुवार की देर शाम की बताई जाती है। किराना व्यवसायी बंगरा थाना क्षेत्र के सरसौना निवासी प्रिंस कुमार बताया गया है।
घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त दुकानदार प्रिंस कुमार दुकान का हिसाब किताब मिलाकर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी क्रम में बाइक पर सवार तीन बदमाश दुकान में घुस गया और दुकानदार को गन पॉइंट पर लेकर लूटपाट की कोशिश करने लगे। इस दौरान दुकानदार से बदमाशों की बकझक होने लगी। बकझक के दौरान ही बदमाशों ने गोली नहीं छूटने पर पिस्टल की बट से दुकानदार पर प्रहार किया। फिर पुलिस गश्ती दल को सड़क पर आते देख फरार हो गए।
इस बाबत पूछे जाने पर ताजपुर थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि कुछ बदमाशों के साथ दुकानदार की झड़प होने और पिस्टल के बट से दुकानदार को चोट पहुंचाने की सूचना मिली है। लूटपाट या गोलीबारी की घटना नहीं हुई है। पुलिस बल के साथ अधिकारी को घटनास्थल पर भेजकर घटना की छानबीन कराई जा रही है।