यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
हाजीपुर। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते वडोदरा से गुवाहाटी एवं पटना-मोकामा-बरौनी के रास्ते अहमदाबाद से गुवाहाटी के लिए एक-एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है
गाड़ी सं. 09103 वडोदरा-गुवाहाटी वन-वे स्पेशल : यह वन-वे स्पेशल वडोदरा से दिनांक 20.10.23 को 23.25 बजे खुलकर दिनांक 22.10.23 को 01.30 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 03.35 बजे बक्सर, 05.00 बजे आरा, 05.35 बजे दानापुर, 05.50 बजे पाटलिपुत्र, 06.30 बजे हाजीपुर, 08.00 बजे बरौनी रुकते हुए 23.10.23 को 01.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक तथा शयनयान श्रेणी का 18 कोच होंगे।
गाड़ी सं. 09413 अहमदाबाद-गुवाहाटी वन-वे स्पेशल – यह वन-वे स्पेशल अहमदाबाद से दिनांक 20.10.23 को 18.30 बजे खुलकर दिनांक 22.10.23 को 03.15 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 04.31 बजे बक्सर, 06.15 बजे पटना, 06.55 बजे बख्तियारपुर, 07.32 बजे मोकामा एवं 09.20 बजे न्यू बरौनी जं. रुकते हुए दिनांक 23.10.23 को 01.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक तथा शयनयान श्रेणी का 18 कोच होंगे।