Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बीच चलाये जा रहे जागरूकता अभियान एवं रेलवे स्टेशन के सुरक्षा-व्यवस्था का SP ने लिया जायजा

यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

मोतिहारी। मुजफ्फरपुर रेल एसपी डा कुमार आशीष ने रेल क्षेत्र में दुर्गापूजा एवं अगामी पर्व-त्योहार के मद्देनजर रेल यात्रियों की सुरक्षा, रेल अपराध की रोकथाम तथा जहरखोरी एवं रेल मे होने वाले अपराध से बचाव हेतु मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बीच चलाये जा रहे जागरूकता अभियान एवं रेलवे स्टेशन मोतिहारी के सुरक्षा-व्यवस्था का औचक भ्रमण कर जायजा लिया गया तथा रेल थाना का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के क्रम में थाना में संधारित विभिन्न पंजियों, अभिलेखों का निरीक्षण, अवलोकन किया गया।

साथ ही सभी पुलिस पदाधिकारियो के कार्य की समीक्षा कर उचित दिशा-निर्देश दिया गया।सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को दुर्गापूजा के मद्देनजर रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया गया। लंबित कांडो की समीक्षा कर अग्रतर अनुसंधान एवं वांछित की गिरफ्तारी, वारंट कुर्की का निष्पादन, रेल मार्गरक्षी दल को सशक्त एवं कारगर बनाये रखने हेतु मार्गरक्षण का नियमित जाॅच करने का आदेश दिया गया।