RPF एवं सीबीआई ने बरामद किया 75 लीटर शराब, एक व्यक्ति को भी किया गिरफ्तार

व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें

RPF एवं सीबीआई ने बरामद किया 75 लीटर शराब, एक व्यक्ति को भी किया गिरफ्तार

Doorbeen News Desk: आरपीएफ समस्तीपुर ,सीआईबी समस्ततीपुर एवं जीआरपी समस्तीपुर के संयुक्तत रेड में भारी मात्रा में शराब कुल करीब 75 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 01 व्यक्ति की गिरफ्तारी के संबंध में। आर पी एफ कमान्सडेंट आशीष कुमार के ऑपरेशन सतर्क आदेश के तहत सुरक्षा आयुक्त राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में , निरीक्षक अविनाश करोसिया , निरीक्षक सी आई बी मुकेश कुमार उप निरीक्षक पी के चौधरी एवं उप निरीक्षक एस एस कुमार आरक्षी विकाश कुमार सी आई बी समस्तीपुर के ए इस आई आकाश रंजन कुमार, एवं सटाफ सभी अगामी त्यौहार एवं बिहार चुनाव के मददेनजर आपराधिक गतिविधि निगरानी हेतू समस्तीपुर स्टेशन पर जीआरपी समस्तीपुर के पीटीसी विजय कुमार मिलें।

उनको साथ लेकर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 02/03 के बरौनी साइड अंतिम छोर से पूर्वी यार्ड की तरफ आपराधिक गतिविधि निगरानी कके क्रम में तैनात प्रधान आरक्षी राधेश्याम कुमार पूर्वी यार्ड में मौजूद दिखे। निगरानी के क्रम में गाडी संख्या 15204 (लखनउ बरौनी एक्सप्रेस) समस्तीपुर स्टेशन से खुलने के उपरांत यार्ड से बरौनी के तरफ जा रही थी तभी मालगोदाम चौक से माधुरी चौक की तरफ जाने वाले पैदल उपरगामी पुल के पास एक व्यक्ति को देखा।

उक्त गाड़ी से दो झोले और एक प्लास्टिक के काले एवं सफेद रंग के बोरे में कुछ वजनी सामान को चलती गाडी से फेंका गया और एक व्यक्ति तुरंत उक्त चलती गाड़ी से उतरकर उन फेंके हुए दोनो झोले और बोरा को बारी बारी से पैदल उपरगामी पूल के नीचे गैंग हट एवं रेलवे लाइन के किनारे एजमा कर रहा था संदेह होने पर उसे घेरकर बल सदस्यों के द्वारा रोका गया तथा रोककर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जंगली नट, जिला छपरा (सारण) वर्तमान पता समस्तीपुर मालगोदाम चौक, , जिला समस्तीपुर बताया।

बाद उसके पास मौजूद ब्लू रंग के दोनों झोलों एवं सफेद एवं काले रंग के प्लास्टीक के बोरा के बारे में पूछने पर बताया कि इन झोलों एवं बोरा में शराब है साहब, मैं एक गरीब आदमी हुए व पैसे की लालच में आकर शराब को लाकर किसी शराब पीने वाले व्यक्ति को उँचे दाम पर बेचकर कुछ पैसा कमा लेता। बाद उक्त दोनो झोलों एवं बोरा को उसी व्यक्ति से खुलवाकर चेक किया गया तो उसमें शराब की बोतले पायी गई जिसे गिनती करने । कुल बोतल /टेट्रा पेक की संख्या 410 बरामद हुआ जिसमें प्रत्येक की धारिता 180 एम् एल इस प्रकार उपरोक्त बरामद शराब की कुल धारिता करीब 75 लीटर एवं कुल कीमत 60480/- रुपया है ।

सभी शराब पर फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश ऑनली लिखा पाया गया। तैयार संबंधित कागजात एवं सहायक उप निरीक्षक आकाश रंजन कुमार, CIB/ SPJ द्वारा दिए एक टंकित प्राथमिकी के साथ वास्ते अग्रिम कानूनी कार्यवाही जीआरपी थाना समस्तीपुर को सही सलामत सुपूर्द किया गया जहा उक्त के विरुद्ध जी आर पी समस्तीपुर में मामला दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि दिनांक 23-09 को भी उसी वाशिंग पिट से एक सराब तस्कर को आर पी एफ द्वारा 24 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया था।

आर पी एफ की लगातार ऑपरेशन सतर्क अभियान से शराब तस्करों में डर का माहोल बना है। ज्ञात हो की रेल को तस्करों द्वारा सेफ जोन माना जाता है एवं आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए तस्करी के मामला में वृद्धि से इंकार नहीं किया जा सकता है। चुनाव के दौरान के तहत मामला दर्ज किया गया है जिससे तस्करी में नकेल कसने का असर होगा ।