व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें
विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर जिला अस्पताल समस्तीपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Doorbeen News Desk: समस्तीपुर : सदर अस्पताल समस्तीपुर में विश्व गर्भनिरोधक दिवस के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार चौधरी, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार, डीसीएम अनिता कुमारी, स्टाफ नर्स इंचार्ज तथा परिवार नियोजन परामर्शदाता ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम के दौरान पिरामल फाउंडेशन की ओर से विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियों के माध्यम से लोगों को गर्भनिरोधक साधनों की जानकारी दी गई।सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार चौधरी ने लाभार्थियों से संवाद करते हुए परिवार नियोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “छोटा परिवार, सुखी परिवार” की संकल्पना को समाज में फैलाना हर नागरिक का कर्तव्य है। गर्भनिरोधक साधनों का प्रयोग न केवल मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करता है, बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य की भी रक्षा करता है।”
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार ने कहा कि आज के समय में परिवार नियोजन साधनों की उपलब्धता आसान हो गई है। चाहे कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियाँ, इंजेक्शन, आईयूसीडी या नसबंदी जैसे स्थायी उपाय हों—लोग अपनी आवश्यकता और सुविधा के अनुसार इन्हें अपना सकते हैं। उन्होंने लोगों से इन साधनों का नियमित उपयोग करने और परिवार नियोजन परामर्शदाता से मार्गदर्शन लेने की अपील की।
डीसीएम अनिता कुमारी ने परिवार नियोजन से जुड़ी सरकारी योजनाओं और उपलब्ध निःशुल्क सेवाओं की जानकारी दी। स्टाफ नर्स इंचार्ज एवं परिवार नियोजन परामर्शदाता ने लाभार्थियों को गर्भनिरोधक साधनों के सही उपयोग और उनके स्वास्थ्य लाभ के बारे में विस्तार से बताया।