व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें
शिवाजी नगर पुलिस ने 1330.2 लीटर विदेशी शराब बरामद, वाहन भी जब्त
Doorbeen News Desk: बिहार सरकार की सख्त शराब बंदी नीति के बीच शिवाजीनगर पुलिस ने गुरुवार रात करीब 9:30 बजे एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना अध्यक्ष रविंद्र ने गुप्त सूचना के आधार पर परसा पंचायत के परसा गांव चिमनी के समीप परसा गाछी से छापेमारी कर 1330.2 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।
बरामदगी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष रविंद्र ने बताया कि गुरुवार रात पुलिस पदाधिकारी नियमित रात्रि गश्ती कर रहा था। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि परसा गाछी में चोरी छिपे अवैध शराब वाहन से उतरी जा रही है। सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचा। पुलिस को देखते ही अंधेरा का फायदा उठाकर कुछ लोग भागते दिखे।
पुलिस ने खदेड़ने का प्रयास किया लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर सभी फरार हो गए। गाछी से पिकप गाड़ी नं BR31G7338 से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब के कार्टून 149 पेटी बरामद किया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि बरामदगी के बाद अवैध शराब धंधे में शामिल कारोबारी नामजद समेत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गई है। पुलिस टीम फरार कारोबारी के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर रही है।
उन्होंने बताया कि शराबबंदी कानून पर पुलिस की सख्ती पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। मौके पर छापेमारी में शामिल अपर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।