सातनपुर में मुखिया मनोरंजन गिरी की गोली मारकर हत्या, विक्रम गिरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी था मुखिया

व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें

सातनपुर में मुखिया मनोरंजन गिरी की गोली मारकर हत्या, विक्रम गिरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी था मुखिया

Doorbeen News Desk: दलसिंहसराय : सातनपुर एनएच 28 के पानी टंकी के पास कड़ीहरा पंचायत के मुखिया मनोरंजन गिरी का शव खून से लतपथ मिला । मुखिया की गोली मारकर हत्या करने की बात सामने आ रही है । हालांकि कितनी गोली लगी है । ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है । घटना की सूचना के बाद डीएसपी विवेक कुमार शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर कर जांच में जुट गए है। मुखिया के हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।

उजियारपुर के सातनपुर माधो डीह गांव में घटित दोहरे हत्याकांड ने न केवल पुलिस प्रशासन बल्कि पूरे इलाके को दहला दिया है। इस घटनाक्रम के केन्द्र में उतरे हैं दो चर्चित नाम—मुखिया मनोरंजन गिरी और विक्रम गिरी। दोनों के बीच वर्षों पुरानी रंजिश ने खूनी मोड़ ले लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया। पुलिस जांच के अनुसार, खेत-मकान, ठेकेदारी और दबदबे को लेकर विक्रम गिरी और मुखिया मनोरंजन गिरी के बीच लंबे समय से विवाद था। एक समय दोनों एक दूसरे के अच्छे मित्र थे। लेकिन अचानक दोनों में आपसी विवाद शुरू हो गया था। इस रंजिश को समाप्त करने के लिए मुखिया मनोरंजन ने दो लाख रुपये की सुपारी देकर विक्रम गिरी की हत्या करने का षड्यंत्र रचा।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि पहले हत्या की कोशिश प्रेम कुमार ने की, लेकिन नाकाम रहा। इसके बाद जेल में बंद दुसरे अपराधी मुरारी कुमार को सुपारी दी गया। मुरारी जेल से बाहर आते ही गौतम कुमार और प्रेम कुमार सहित अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम देने में सफल रहा।

21 अगस्त की दोपहर विक्रम गिरी बाइक से घर लौट रहा था तभी सातनपुर माधोडीह के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ 12 गोलियां बरसाईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जांच में पाया कि घटना की योजना एक दिन पहले ही ढाबे पर बैठकर बनाई गयी थी, जहां बदमाश रुके थे। हत्या के बाद अपराधी मौके से भाग निकले, वहीं पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक, दो देसी कट्टा, छह कारतूस और अन्य सामान बरामद किया।

पुलिस कार्रवाई और खुलासाहत्या के बाद विक्रम की मां सालिता देवी के आवेदन पर उजियारपुर थाना में एफआईआर दर्ज करायी गई। मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए वैज्ञानिक जांच और सूचना संकलन शुरू हुआ। कई जगहों पर छापेमारी के बाद पुलिस ने मुख्य शूटर मुरारी कुमार, प्रेम कुमार और गौतम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से मुरारी बेगूसराय जिले के इनियार, गौतम और प्रेम मटिहानी के निवासी हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि हत्या की डील दो लाख में हुई थी, लेकिन एडवांस के रूप में अपराधियों को मात्र 20 हजार रुपये ही मिले थे।

इस सनसनीखेज हत्याकांड के कुछ ही दिनों बाद एनएच-28 स्थित पानी टंकी के पास मुखिया मनोरंजन गिरी की भी बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। आशंका जताई जा रही है कि यह घटना पिछले हत्या के बदले या गैंगवार का नतीजा थी। घटनास्थल से पुलिस को कई खोखे मिले और इलाके को सील कर पूछताछ व तलाशी शुरू की गई। दोनों हत्याओं की जांच में पुलिस सभी बिंदुओं पर काम कर रही है, जिससे गैंगवार की आशंका और ज्यादा गहराई है।

लगातार दो हाई-प्रोफाइल हत्याओं से उजियारपुर, दलसिंहसराय सहित पूरे समस्तीपुर जिले में दहशत का माहौल है। समाज की मांग है कि अपराधियों को सख्त सजा मिले और क्षेत्र में पुलिस गश्ती और सुरक्षा को बढ़ाया जाए। प्रशासन की चुनौती अब अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के साथ साथ इलाके में सामान्य स्थिति बहाल करने की माँग की है।