व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें
समस्तीपुर में शिक्षिका को मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने लूटने की कोशिश की, लोगों के जुटने पर गले का चेन छीन हुआ फरार
Doorbeen News Desk: समस्तीपुर ताजपुर रोड स्थित धर्मपुर से मूसापुर की तरफ जाने वाली सड़क पर एक शिक्षिका को मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने लूटने की कोशिश की। घटना समस्तीपुर मुफस्सिल थाना अंतर्गत राजकीयकृत धर्मपुर हाई स्कूल के नजदीक गुरुवार को शाम 5 बजे घटी।
पहले अपराधियों ने शिक्षिका डॉ अर्चना कुमारी का बैग छीनने की कोशिश की। लेकिन प्रतिरोध होने के कारण वे बैग नहीं छीन सके। तब तक वहां घटना स्थल की तरफ कई लोगों के बढ़ जाने के कारण अपराधी गले की माला छीन कर भाग गए लेकिन वह साधारण माला था, सोने का नहीं। शिक्षिका अपने पिता के घर जा रही थी। वह बहुत डर गई थी लेकिन सभी उसके हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं।
विद्युत हो कि समस्तीपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह की घटना काफी बढ़ गई है। इसको लेकर महिलाएं एवं आमजन अपने को काफी और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। आए दिन इस तरह की घटना होने से अब लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास काम होता दिखता जा रहा है। सूत्रों का बताना है कि नगर एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस की गस्त कमजोर हो गई है। जिसका नतीजा इस तरह देखने को मिल रहा है।