ग्रामीण बैंक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शाखा प्रबंधक एवं जीविका अधिकारी किए गए सम्मानित

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें

ग्रामीण बैंक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शाखा प्रबंधक एवं जीविका अधिकारी किए गए सम्मानित

दूरबीन न्यूज डेस्क। हरपुर एलौथ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में दक्षिण बिहार ग्रामीण ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार झा ने समस्तीपुर प्रक्षेत्र के सभी शाखा प्रबंधकों की वार्षिक उपलब्धि की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रबंधकों, जीविका समस्तीपुर के प्रखंड एवं जिला अधिकारी जिन्होंने जीविका ऋण वितरण एवं वसूली में बेहतर प्रदर्शन किया, बैंक के सीएसपी जिन्होंने बैंक में बेहतर वसूली की है, उन्हें प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।

अध्यक्ष ने जिला में कृषि ऋण, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण,पीएम सम्मान निधि,पीएम विश्वकर्मा,स्टैंड अप इंडिया, सूर्यघर योजना में बैंक द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। वहीं क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद कौशिक ने जिला के विकास में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की अहम भूमिका एवं जीविका दीदियों के उत्थान के बारे में जानकारी दी।

 

उन्होंने जीविका के जिला अधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवं सीएसपी द्वारा वसूली में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। मौके पर जीविका के स्टेट प्रमुख मनीष कुमार, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक विक्रांत शंकर सिंह, सूक्ष्म वित्त प्रबंधक राजेश कुमार,क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक सुनील कुमार,वरीय प्रबंधक मितेश कुमार झा, अमर सिंह टंडन, भूनेश चौधरी आदि मौजूद रहे।