Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आधा दर्जन विद्यालय पत्रिका का लोकार्पण, स्कूली बच्चों व शिक्षक-शिक्षिकाओं की रचनाओं को किया गया है शामिल

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। आधा दर्जन विद्यालय पत्रिका का लोकार्पण, स्कूली बच्चों व शिक्षक-शिक्षिकाओं की रचनाओं को किया गया है शामिल। समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों से विद्यालयी पत्रिकाओं का प्रकाशन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के आधा दर्जन विद्यालय की पत्रिका के जनवरी अंक का शनिवार को डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने लोकार्पण किया। बताया गया कि समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरदीवा से शिक्षक गगन कुमार के संपादन में यादगार लम्हें, पूसा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय दिघरा से शिक्षक मुकेश कुमार मृदुल के संपादन में दिघरा,

समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धूरलख से शिक्षक चितरंजन कुमार सिन्हा के संपादन में वागीशा, ताजपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोठिया से एचएम ब्रजदेव बली प्रसाद वर्मा के संरक्षण व साक्षी, आरती, शिवानी व कोमल के संपादन में कोठिया संवाद, सरायरंजन प्रखंड के चिह्नित मध्य विद्यालय गंगापुर से एचएम अखिलेश ठाकुर के संपादन में नवसृजन तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूपौली टोले वनघारा से एचएम कपिलेश्वर प्रसाद सिंह के संपादन में जिज्ञासा पत्रिका का प्रकाशन किया गया है।

पत्रिका में नवाचारी गतिविधियों के अलावा बच्चों की चित्रकला, कविता, कहानी सहित अन्य रचनाओं को शामिल किया गया है। मौके पर एचएम श्रीनाथ ठाकुर, अखिलेश ठाकुर, ब्रजदेव बली प्रसाद वर्मा, गगन कुमार, अंजनी कुमारी, नीरा कुमारी, संगीता कुमारी, साधना कुमारी, मंगलेश कुमार, संगीत कुमार, अनिल पांडेय, रिचा सिन्हा, श्वेता, सोनालिका, राकेश कुमार साफी, सुनिता, अभिषेक, अनुज, सुभित कुमार, रितुराज जयसवाल सहित अन्य शामिल थे।