दूरबीन न्यूज डेस्क। महिला समाज के जिला सम्मेलन में सीता सिन्हा सचिव चुनी गई। बिहार महिला समाज का एक दिवसीय समस्तीपुर जिला कन्वेंशन बंगाली टोला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यालय में राका सिंह, सुनीता देवी, एवं कारो देवी के अध्यक्षता में रविवार को संपन्न हुआ। उद्घाटन भाषण बिहार महिला समाज की महासचिव राजश्री किरण करते हुए महिला को अपने हक अधिकार के लिए गोल बंद होने का अपील किया तथा आगामी 16-17 नवंबर को मधुबनी में होने वाले राज्य सम्मेलन में प्रतिनिधियों का चुनाव किया।
सम्मेलन को मजदूर नेता अनिल प्रसाद, रामविलास शर्मा, संजय कुमार ने अभिनंदन किया, 21 सदस्यों का जिला कमिटी का गठन कर नए सत्र के लिए सीता सिन्हा को महासचिव, विमला देवी को अध्यक्ष तथा सरोजनी देवी को उपाध्यक्ष चुना गया, समापन भाषण भाकपा जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना भाषण करते हुए समान स्कूल की बेबस्था के लिए महिला को गोल बंद होने का अपील किया। सम्मेलन को छात्र नेता अर्जुन कुमार, मोहम्मद मुन्ना, शशि रंजन कुमार बबलू, के देखरेख में सफल किया गया। सम्मेलन में बहस में भाग लेते हुए ललिता देवी, वंदना कुमारी, देव कुमारी, विमला देवी इत्यादि ने अपनी अपनी बात कही।