Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आरपीएफ ने पवन एक्सप्रेस से 5.25.किलो गांजा संग नेपाली धंधेबाज को पकड़ा

दूरबीन न्यूज डेस्क। आरपीएफ ने पवन एक्सप्रेस से 5.25.किलो गांजा संग नेपाली धंधेबाज को पकडा। आरपीएफ ने पवन एक्सप्रेस ट्रेन से 5.25 किलो गांजा संग धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। जिसे जीआरपी के हवाले कर दिया। आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर त्योहारों के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अपराधिक गतिविधि निगरानी के दौरान शुक्रवार को गाड़ी संख्या 11062 पवन एक्सप्रेस के कोच संख्या S 4 के बर्थ नंबर 67 पर एक व्याक्ति पकड़ा। जिसे बैग से 5.25 किलो गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तार धंधेबाज नेपाल के सिरहा जिला के कजरहा वार्ड न.11 निवासी जितन मुखिया के पुत्र विनय मुखिया है। उसके पास से एक काला रंग के डफल बैग के अंदर से काला रंग के प्लास्टिक में 1.6 kg व सफेद रंग का प्लास्टिक में 1.75 kg (2) एक काला रंग के पीठ बैग के अंदर से एक सफेद रंग के प्लास्टिक से 1.9kg कुल 5.25 kg गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया जिसे अग्रिम कारवाई हेतु जीआरपी जयनगर को सुपुर्द किया गया।