Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में छठ का चूल्हा बनाने के लिये मिट्टी लाने के दौरान धंसना गिरने से आधा दर्जन महिलाएं जख्मी

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में छठ का चूल्हा बनाने के लिये मिट्टी लाने के दौरान धंसना गिरने से आधा दर्जन महिलाएं जख्मी। छठ का चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लाने गयी आधा दर्जन महिलाएं धंसना गिरने से जख्मी हो गयी। अन्य जहां चोटिल हुई वही एक की हालत गंभीर बतायी गयी है। यह हादसा मंगलवार दोपहर धर्मपुर में बूढ़ी गंडक रेल पुल के पास हुई। बताया गया है कि मिट्टी काटते समय अचानक महिलाओं पर धंसना गिर गया। महिलाओंके की चीख पुकार सुन आसपास मौजूद लोग पहुंचे और सभी को बाहर निकाला।

बताया गया है कि हादसे में मगरदही मुहल्ला निवासी गणेश राभ की पत्नी शिखा देवी गंभीर रूप से जख्मी हुई है। उसका निजी क्लीनिक में इलाज कराया जा रहा है। इस घटना से रेल पुल के पास काफी देर तक अफरातफरी मची रही। वही घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन रोते बिलखते पहुंचे। लेकिन सभी को ठीक देख राहत की सांस ली।