दूरबीन न्यूज डेस्क। दलसिंहसराय में सड़क निर्माण कंपनी के इंजीनियर से मारपीट, चार चक्का वाहन से आये बदमाशों ने मांगी 10 लाख रंगदारी। समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाने के पगड़ा-असीनचक पथ में सड़क निर्माण कार्य करा रहे एक इंजीनियर से मारपीट एवं 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया है कि सड़क निर्माण कंपनी के कर्मियों से मारपीट की सूचना पर सोमवार की रात में ही पुलिस भी पहुंची थी। मामले को लेकर पूर्वी चम्पारण के ढाका निवासी इंजीनियर मो. जैद कबीर ने पुलिस को आवेदन दिया है।
ब्रॉडवे लिंक्स प्राइवेट लिमिटेड में इंजीनियर पद पर कार्यरत कबीर ने कहा है कि सोमवार की देर शाम कार्य स्थल पर बीआर 01एचएच 9542 नम्बर के चार चक्का वाहन से आये कार बाबू चौधरी एवं चार अज्ञात ने भद्दी- भद्दी गाली देते हुये काम रोकने के लिये कहा एवं मालिक का फोन नंबर मांगा।नम्बर नहीं देने पर हाथ मे पिस्तौल लिये कार बाबू एवं अज्ञात ने कार्य कर रहे कर्मियों के साथ भी मारपीट की। आवेदन में मालिक को 10 लाख रुपया रंगदारी देने के लिये बोलने तथा रुपये नहीं देने पर काम नहीं करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। बताया है कि ग्रामीणों को जुटते देख सभी बदमाश भाग गये। इस बाबत थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि आवेदन मिला है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।