दूरबीन न्यूज डेस्क। कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व पार्षद रीता सिंह पर जानलेवा हमला, डीएमसीएच में चल रहा इलाज। दरभंगा लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खाजासराय मोहल्ले के घर में घुसकर अज्ञात अपराधियो ने कांग्रेस नेत्री रीता सिंह को चाकू से वार कर जख्मी कर दिया। घायल नेत्री को गंभीर स्थिति इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घायल नेत्री के पति गजेंद्र सिंह ने बताया कि घर के किचेन में घुसकर पेट में चाकू मार दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही लहेरियासराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
बताया जाता है कि कांग्रेस नेत्री रीता सिंह अपने किचन में खाना बना रही थी। इस दौरान घर में स्कूल ड्रेस पहनकर घुसे अपराधी ने कांग्रेस नेत्री एवं वार्ड 48 की पूर्व पार्षद रीता सिंह को चाकू से कई वार कर दिए। जब तक लोग समझ पाते तब तक वह फरार हो गया। हमला करने वाला अपराधी स्कूली ड्रेस पहने हुए आया था। उसकी पहचान नहीं हुई है।