दूरबीन न्यूज़ डेस्क। फरार चार बदमाशों का पता बताने पर मिलेगा इनाम, समस्तीपुर। राज्य पुलिस मुख्यालय ने समस्तीपुर जिले में अपराध की घटनाओं को अंजाम देने के बाद फरार चार बदमाशों की गिरफ्तारी की कवायद शुरू कर दी है। समस्तीपुर जिले में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद लंबे समय से फरार तीन अपराधियों का पता बताने वालों को इनाम देने की घोषणा की है। बिहार पुलिस मुख्यालय से जारी सूची के अनुसार, इस सूची में तीन बदमाश शामिल हैं जो पड़ोसी वैशाली जिले के निवासी हैं।
इसमें वैशाली जिला के बिदूपुर थाना के दाउदपुर निवासी वीर बहादुर सिंह के पुत्र फरार कर्मवीर उर्फ धर्मवीर की सूचना देने वालों को दो लाख रुपये इनाम दिया जाएगा। पुलिस को इसकी दस संगीन आपराधिक मामलों में तलाश है। इसी तरह वैशाली जिला के बिदूपुर थाना के दाउदनगर निवासी अलाउद्दीन के पुत्र मो. शौकत की सूचना देने वालों को एक लाख रुपये इनाम दिया जाएगा। इस अपराधी को चार कांडों में पुलिस खोज रही है।
इसके अलावा वैशाली जिला के ही बिदूपुर थाना के खिलवत गांव निवासी बजरंगी साह के बेटे व दो संगीन मामलों में फरार राजा साह की सूचना देने पर एक लाख रुपये इनाम मिलेगा।
अपहृता का पता बताने पर मिलेगा एक लाख
समस्तीपुर जिला से अपहृत मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना के वाजिदपुर सकरा निवासी संजीव तिवारी की पुत्री श्वेता तिवारी की खोज में थकने के बाद पुलिस ने पता बताने वालों को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है।