Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

छात्रावास की छत से गिरकर पांच बच्चे जख्मी, एक की मौत, ताजपुर में मिडल स्कूल रोड में चलता है आवासीय छात्रावास, पटना रेफर

दूरबीन न्यूज़ डेस्क। छात्रावास की छत से गिरकर पांच बच्चे जख्मी, एक की मौत, ताजपुर में मिडल स्कूल रोड में चलता है आवासीय छात्रावास, पटना रेफर। ताजपुर थाना क्षेत्र में मिडिल स्कूल ताजपुर के पीछे स्थित हरिशंकरपुर वार्ड 10 मोहल्ले में संचालित एक निजी बाल आवासीय छात्रावास की छत से गिरकर पांच बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसमें से एक की मौत हो गयी। वहीं जख्मी बच्चों को स्थानीय निजी क्लिनिक में उपचार के बाद समस्तीपुर ले जाया गया।

जहां से कुछ को पटना रेफर किया गया। यह घटना शनिवार देर शाम की बताई जाती है। घटना के बाद से कोचिंग संचालक फरार बताया जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त आवासीय कोचिंग की छत पर सभी बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान छत के खुले भाग से चार पांच बच्चे तीस फिट नीचे जमीन पर जा गिरे। मृतक बालक ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा प्रखंड के चकसिकंदर पंचायत के देव कुमार राय का पुत्र बताया गया है।

इसकी पुष्टि पंचायत के मुखिया ब्रजेश कुमार राय ने भी की है। उन्होंने बताया कि मृतक बालक उन्हीं के पंचायत का है। बताया जाता है कि आवासीय छात्रावास काफी दिनों से वहाँ चल रहा था। जिसमें संचालक द्वारा घोर लापवाही बरती जा रही थी। मकान की सीढ़ी में रेलिंग नहीं है। वहीं छत पर बाउंड्री नहीं रहने के कारण छात्र नीचे गिर गए।

संचालक थाना क्षेत्र के चकपहाड़ (मोरवा) का बताया जाता है। जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। इस बाबत पूछे जाने पर ताजपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है। छानबीन की जा रही है। घटना में एक बच्चे की मौत की भी सूचना है।