दूरबीन न्यूज़ डेस्क। वाहन सहित करीब 63 किलो गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार। गौनाहा पुलिस ने नेपाल से गांजा लेकर आ रहे एक गाड़ी समेत चालक को पकड़ा है। घटना शनिवार की रात्रि नौ बजे की है। गांजा की जब्ती पुलिस की टीम ने थाना से थोड़ी दूर स्थित शिव मंदिर के पास से की गयी है। जब्त गांजा का वजन 63 किलो है।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गांजा लेकर जा रहे पूर्वी चम्पारण के सुगौली थाना के श्रीपुर निवासी अख्तर अली (35) को गिरफ्तार किया गया है। उसके गाड़ी से 63 किलो गांजा बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गौनाहा रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर पर स्थित रुपवलिया गांव से एक वाहन में गांजा लोड कर तस्कर शिव मंदिर के पास से गुजरने वाले है।
सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने मंदिर के समीप वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान एक संदिग्ध वाहन दिखा, जिसमें सिर्फ चालक था। गाड़ी को रुकवा कर जांच की गयी तो डिक्की में बोरे में बांधकर रखा हुआ नेपाली गांजा जब्त हुआ। ड्राइवर के पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है।
तस्करी में शामिल सफेदपोशों की होगी गिरफ्तारी: गौनाहा पुलिस के द्वारा एक वाहन से भारी मात्रा में गांजा बरामद होने की सूचना पर नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह रात में ही थाना पहुंचे। उन्होंने गिरफ्तार तस्कर अख्तर अली से पूछताछ की। एसडीपीओ ने बताया कि अख्तर अली ने रुपवलिया गांव में गांजा लोड किया था।
रुपवलिया में किसके यहां से गांजा लोड किया था इसके बारे में जानकारी जुटायी जा रही है। अख्तर के पास से बरामद मोबाइल की जांच तकनीकी शाखा के अधिकारी करेंगे। नेपाल से गांजा तस्करी के इस सिंडिकेट में शामिल सफेदपोशों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए गौनाहा थाना के पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा वरीय पुलिस पदाधिकारियों से की जाएगी।