यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। दुकान बंद कर घर लौट रहे ज्वेलरी व्यवसायी का झोला छीना, 50 हजार नकद समेत कई कागजात उड़ाया। समस्तीपुर जिले के रोसड़ा गुदरी चौक से दुकान बंद कर घर लौट रहे एक ज्वेलरी व्यवसायी का बाइक सवार उचक्कों ने बलदेव पटवा चौक के समीप झोला छीन लिया। जिसमें 50 हजार रुपये नकद, बही-खाता सहित कई महत्वपूर्ण कागजात भी था।
पीड़ित व्यवसायी अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि दुकान बंद कर साईकिल से घर लौट रहे थे। उसी दौरान रास्ते में बलदेव पटवा चौक के समीप दवा खरीदने को रुके। तभी बाइक सवार दो उचक्कों ने साईकिल से झोला झटक लिया। जिसमें 50 हजार रुपया नकद, एटीएम कार्ड, दुकान का बही-खाता व कई महत्वपूर्ण कागजात थे।
इधर, सूचना पर रोसड़ा थाना अपर थानाध्यक्ष आफताब आलम घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया व आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला । फुटेज में उचक्कों की वारदात कैद हो गयी है। जिसके आधार पर पुलिस उच्चकों की पहचान में जुटी है ।