नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की विशेष टीम ने मंगलवार को दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें नालंदा का रहने वाला सन्नी कुमार और गया का रहने वाला रंजीत कुमार शामिल है। सन्नी कुमार स्वयं अभ्यर्थी है और इसने प्रश्न-पत्र का उत्तर रटकर परीक्षा दी थी।
हालांकि, इसकी रैंक कितनी है, इसका ब्योरा सामने नहीं आया है। जबकि, रंजीत कुमार एक अभ्यर्थी का पिता है, जिसने अपने बेटे के लिए सेटर गैंग से उत्तर हासिल करने के लिए पैसे दिए थे। बेटे को नीट में पास कराने के लिए रंजीत ने कई सेटरों से संपर्क कर परीक्षा में सेटिंग कराई थी। प्राप्त सूचना के अनुसार, इन दोनों आरोपियों को पटना के कंकड़बाग इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि सन्नी और रंजीत के बेटे ने पटना के खेमनी चक स्थित निजी स्कूल लर्न्ड एंड प्ले में 4 मई की रात को बैठकर उत्तर रटा था। इस मामले में सीबीआई की तरफ से पटना में यह चौथी गिरफ्तारी है। इससे पहले दो अन्य आरोपियों मनीष और आशुतोष को गिरफ्तार किया गया था। ऐसे इस मामले में अब तक केंद्रीय जांच एजेंसी 13 लोगों को हिरासत में ले चुकी है।
पटना से 4, झारखंड से 5, गोधरा (गुजरात) से 1 और लातूर से 1 शामिल हैं। पटना में करीब 10 आरोपियों को रिमांड पर लेकर इनसे पिछले करीब 11 दिनों से पूछताछ कर रही है। बता दे की नीट पेपर लीक मामला अभी देश भर में हाई प्रोफाइल मामला बना हुआ है। इसको लेकर छात्र संगठन द्वारा आंदोलन भी लगातार किया जा रहा है। आंदोलनकारी छात्र भी नीट 2024 की परीक्षा को पुनः लेने की मांग करते आ रहे हैं।
समस्तीपुर से जुड़ा बंगाल सोना लूट कांड का तार, दलसिंहसराय से एक महिला गिरफ्तार