Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर से जुड़ा बंगाल सोना लूट कांड का तार, दलसिंहसराय से एक महिला गिरफ्तार

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर से जुड़ा बंगाल सोना लूट कांड का तार, दलसिंहसराय से एक महिला गिरफ्तार। पश्चिम बंगाल के डोमजूर शहर (हावड़ा) के एक ज्वेलरी शॉप से दो करोड़ से अधिक मूल्य के सोना की लूट मामले में हावड़ा पुलिस ने दलसिंहसराय के मालपुर से रामशगुन महतो की पत्नी आशा देवी को गिरफ्तार किया है। हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट से एएसआई गौतम कुमार तमंग के नेतृत्व में आई पुलिस टीम मंगलवार को गिरफ्तार महिला को अपने साथ लेकर बंगाल लौट गई।

बंगाल पुलिस के एएसआई ने बताया कि हावड़ा जिले के सदर सब डिवीजन क्षेत्र स्थित कच्चीबाड़ी (डोमजूर) के मेसर्स जेम्स ज्वेलरी शॉप में 11 जून को दिनदहाड़े आर्म्स का भय दिखा 3.5 किलो सोना (2.4 करोड़) एवं 20 लाख रुपये का डायमंड ज्वेलरी लूटकर बदमाश फरार हो गये थे। विक्रेता राकेश दास ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसके बाद बेगूसराय टाउन थाने की पुलिस की सूचना पर टीम ने मालपुर में छापेमारी कर आशा को गिरफ्तार किया।

दरअसल समस्तीपुर के मुफस्सिल थाने के सुरतपुर छतौना निवासी मोतीलाल सहनी का पुत्र रविन्द्र सहनी ने लूट के एक मामले में गिरफ्तार होने के बाद बेगूसराय पुलिस के सामने डोमजूर में सोना लूटकांड में संलिप्तता स्वीकार की थी। वहीं सहयोगी के रूप में आशा देवी का नाम भी बताया था। बताया गया है कि मालपुर की आशा जिले के एक कुख्यात की बहन है। फिलहाल सभी के जुड़े तार को सुलझाने में लगी है।

इमरजेंसी वार्ड को लेकर बुलायी गयी बैठक में पहुंचे मात्र 4 डॉक्टर, बांकी से जवाब तलब