Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दरभंगा में छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दरभंगा में छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) किलाघाट दरभंगा में शनिवार को 6 दिवसीय आवासीय एफएलएन एवं आईसीटी आधारित बुनियादी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न हुआ।

साधन सेवी डॉक्टर अभय चंद्र झा एवं डॉ रोमिला ने बताया कि समस्तीपुर जिले के विभिन्न स्कूलों में पदस्थापित शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में मुख्य रूप से बच्चों में भाषा ज्ञान की वृद्धि एवं संख्यात्मक ज्ञान के विकास पर बल दिया गया।

इसके लिए प्रशिक्षण के दौरान कई शिक्षण तकनीकों पर चर्चा की गई। इसके अलावा योगा, चेतना सत्र, बाल संसद, मीना मंच सहित विभिन्न विद्यालयी गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

वहीं प्रमाण पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए साधनसेवी डॉ अभय चंद्र झा ने सभी प्रतिभागियों से प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभव का विद्यालयों में पूरी तन्मयता के साथ अनुप्रयोग करने की अपील की। मौके पर प्रतिभागी गगन कुमार, हरिमोहन चौधरी, मुकेश कुमार, इन्द्रजीत कुमार, अजय कुमार गुप्ता, रवि भूषण पोद्दार, विनोद कुमार विमल सहित अन्य प्रतिभागियों ने संबोधित किया।

समस्तीपुर सिविल सर्जन कार्यालय पर स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया धरना किया प्रदर्शन