Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

उपस्थिति बनाकर चले जाने वाले कर्मियों पर कारवाई करने का आदेश

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। उपस्थिति बनाकर चले जाने वाले कर्मियों पर कारवाई करने का आदेश। सदर एसडीओ सह संत कबीर महाविद्यालय के शशि निकाय के सदस्य दिलीप कुमार के द्वारा महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। शुक्रवार को गहन रूप से किए गए निरीक्षण में महाविद्यालय के कर्मियों की उपस्थिति पंजी तथा छुट्टियों का लेखा जोखा लिया गया।

साथ ही महाविद्यालय में आकर उपस्थिति दर्ज कर चले जाने वाले कर्मचारियों को हिदायत दी गई एवं प्रधानाचार्य को ऐसे कर्मचारियों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिए। साथ ही प्रधानाचार्य को भी करायी से कार्य निपटने का सख्त हिदायत दिए। ताकि महाविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था भी बेहतर हो सके।

दूसरी तरफ महाविद्यालय में हो रहे प्लास्टर रंग रोगन तथा बिजली कार्य का भी जायजा लिया गया। इस दौरान संवेदक द्वारा किए जा रहे शिथिलता पर आक्रोश व्यक्त करते हुए 5 जुलाई 2024 तक सारे कार्य को निष्पादित करने का आदेश दिए। साथ-साथ कार्य में हो रही प्रगति का प्रतिवेदन प्रतिदिन संवेदक तथा प्रधानाचार्य द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित प्रतिवेदन अनुमंडल अधिकारी सदर के कार्यालय को देने का आदेश दिया गया।

https://doorbeennews.com/%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%af-%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b5-2/