Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य के सभी जिला में पुलिस को किया गया अलर्ट, सुरक्षा के लिए 110 कंपनियों की हुई तैनाती

यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। राज्य के सभी जिला में पुलिस को किया गया अलर्ट, सुरक्षा के लिए 110 कंपनियों की हुई तैनाती। बिहार में सुरक्षा बलों की 110 कंपनियां मतगणना के दौरान जिलों में तैनाती की गयी है। इनमें हरेक जिले में दो-दो कंपनी सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की गयी है। वहीं, शेष अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को मतगणना केंद्र व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी जिलों में मतदान के बाद अप्रत्याशित घटनाओं की रोकथाम को लेकर सुरक्षा बलों की जिलों में तैनाती की गयी है। वहीं, प्रशासनिक स्तर पर मतगणना केंद्र व उसके आसपास भी सख्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। एक कंपनी में 90 अर्धसैनिक बल शामिल होते हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने मतगणना के दौरान सभी जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए हैं। सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं निर्वाची पदाधिकारियों को मतगणना के दिन मतगणना स्थल पर बिना अनुमति प्राप्त किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी लगाने को कहा गया है। सभी मतगणना कर्मी एवं अधिकारियों एवं राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश पत्र जारी किया गया है।

इसके साथ ही, जिला पुलिस को भी मतगणना के दौरान अलर्ट किया गया है। सभी संवेदनशील स्थलों पर उन्हें नजर रखने को कहा गया है। मतगणना के दौरान बिना प्रशासन की मंजूरी के किसी प्रकार के जुलूस या प्रदर्शन पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही, राज्य में बी-सैप के जवानों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है।

प्रधानमंत्री से मुलाकात कर वापस लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आधे घन्टे तक हुई बातचीत