यहां क्लीक कर व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
दूरबीन न्यूज डेस्क। राज्यभर के स्कूलों का समय दस जून से नये सिरे से तय होगा। इसके संकेत शिक्षा विभाग के नये अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक में दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी संबंधित लोगों से बातकर समय तय किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी भी इस पर अपना सुझाव देंगे।
मालूम हो कि आठ जून तक गर्मी को देखते हुए स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधि बंद है। नौ को रविवार है। डॉ. सिद्धार्थ ने सोमवार को विभाग में आकर प्रभार लिया। केके पाठक ने उन्हें यह प्रभार सौंपा। मालूम हो कि केके पाठक 30 जून तक छुट्टी पर गये हैं, उनकी जगह डॉ. एस सिद्धार्थ को यह प्रभार दिया गया है।
उन्होंने बैठक में यह भी साफ किया कि स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। इसमें किसी की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह भी कहा कि पूर्व से चली आ रही मॉनिटरिंग व्यवस्था आगे भी चलती रहेगी। अगर, इसमें कोई बदलाव की जरूरत हो तो पदाधिकारी इसका प्रस्ताव मुझे देंगे।
उन्होंने पदाधिकारियों से यह भी कहा कि वे सप्ताह में दो बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगे। इसके पहले कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉ. सिद्धार्थ ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के कक्ष में जाकर उनसे मुलाकात की। दोनों के बीच विभाग की योजनाओं पर करीब आधे घंटे तक बातें हुईं।
मछली मारने के लिए गढ्ढा से पानी निकालने के दौरान करंट लगने से युवक की मौत